एटा–थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आगरा रोड़ स्थित जावड़ा पुलिस चौकी नहर के पास पुलिस और गौ तस्कर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सुबह करीब 5 बजे आगरा रोड जावरा पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान एक संदिग्ध वैगनआर कार को रोका गया। गाड़ी रुकते ही उसमें सवार दो तस्कर बताए जा रहे बदमाश भागने लगे। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हुई जिसमें एक गोली इसरार नाम के तस्कर के पैर में लगी। वह घायल हो गया।
पुलिस की मजबूत घेराबंदी के आगे अन्य बदमाश भी भाग नहीं पाए। चार अन्य लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जहां घायल को मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा कार्तिक आदि बरामद हुए।
सभी आरोपी मेरठ के इंचौली थाना छेत्र के खरदौनी गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और हॉस्पिटल जाकर घायल बदमाश को देखा।