घिरोर / मैनपुरी । फेसबुक पर असलाह के साथ फोटो डालकर रंगबाजी दिखाना युवकों को भारी पड़ गया। जी हां हम आपको बताते चलें पूरा मामला जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर से जुड़ा हुआ है जहां के दो युवकों ने फेसबुक पर असलाह के साथ अलग-अलग तरीके से फोटो अपलोड किए थे जिस का स्क्रीनशॉट लेकर किसी ने थाना पुलिस से शिकायत की थी उसी क्रम में पुलिस ने दबिश के दौरान एक युवक जिसका नाम राजत पुत्र यशवीर है उसको गिरफ्तार कर लिया वहीं एक युवक अभी फरार चल रहा है ।
पकड़े गए युवक से तलाशी में एक देशी 315 बोरा तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पकड़े गए व्यक्ति पर धारा 3/25 ए एक्ट थाना घिरोर में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्या बोले अधिकारी
क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा ने बताया कि दो युवकों का फोटो वायरल है एक पुलिस गिरफ्त में है जल्द ही दूसरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।।यह अपराध आर्म्स एक्ट के तहत आता है और यह अपराध क्षम्य नहीं है इसलिए ऐसी गलती को कोई ना करें अन्यथा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।