हापुड़ । जिले में एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। साथ ही उसके साथी अंकित को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर भी गोली लगी है। इंस्पेक्टर और अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनोज भाटी पर कई थानों में हत्या डकैती और अपहरण समेत 35 मुकदमे दर्ज हैं।
विदित हो कि 16 अगस्त 2022 को मनोज ने कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे हरियाणा के गैंगस्टर लखन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीन शूटर फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनमें से दो बदमाशों मनोज भाटी और अंकित को हरियाणा से गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर लखन हत्याकांड में इस्तेमाल हुई पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम मनोज और अंकित को लेकर पूठा-हुसेनपुर मार्ग स्थित एक नलकूप पर पहुंची थी। जहां मनोज भाटी ने हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र की पिस्टल छीनकर एसओजी प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पर गोली चला दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए भागने लगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में शूटर मनोज भाटी के सिर में गोली लग गई। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथी अंकित ने भी भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे भी पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। इसके बाद एसओजी प्रभारी निरीक्षक और दोनों बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था जहां रास्ते में मनोज भाटी ने दम तोड़ दिया।
निरीक्षक और घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत स्थिर है। मनोज नोएडा के दादरी क्षेत्र के नंगला नैनसुख का रहने वाला है। जबकि अंकित हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के भैंसरावली का रहने वाला है। हत्याकांड में शामिल तीसरा बदमाश शुभम फरार है। उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। वह हरियाणा के फरीदाबाद के नंगला गांव का रहने वाला है।