सेमसंग के लाखों यूज़र्स पर खतरा सरकार ने जारी की चेतावनी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई । आज के समय में स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा हैं क्योंकि इससे बैंक के काम फोटोग्राफी मैप पर रास्ता देखने जैसे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं। फोन जितना आसान और ज़रूरी हो गया है डेटा लीक होने का खतरा भी उतना ही बढ़ गया है। इसलिए कंपनी हमे समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह देती हैं. सैमसंग ने यूज़र्स को ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन पर काम करने की सलाह दी है ताकि वह सुर‎क्षित रहे।

सैमसंग गैलेक्सी का इस्तेमाल लाखों लोग रहे हैं। हालांकि अभी भी कई लोग पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं और डराने वाली बात ये है कि पुराने वर्जन को आसानी से हैक किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप में ऐसी ही एक खामी देखी गई है और भारत सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है।

See also  पिंक बूथ का मथुरा डीएम ने किया लोकार्पण

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप में एक खामी की सूचना दी गई है जो एक स्थानीय हमलावर को टारगेट फोन पर अनचाही ऐप इंस्टॉल करने या कोड डालने की अनुमति दे सकती है। ये खामी सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप के 4.5.49.8 से पहले वर्जन वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूज़र्स को प्रभावित करेगी। बताया गया है ‎कि ये खामी एंड्राइड 13 पर फोन चलाने वालों पर कोई असर नहीं करेगी।

यदि आप गूगल क्रोम में मैलिशयस हाइपरलिंक या पहले से इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन को टैप करते हैं तो एक हमलावर इस खामी का फायदा उठा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप के यूज़र्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

See also  Xiaomi 14 Ultra: 50MP LYT-900 कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस, जानिए फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस

See also  पिंक बूथ का मथुरा डीएम ने किया लोकार्पण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.