राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्निकल कैम्पस में जी-20 शिखर सम्मेलन पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

सम्पूर्ण विश्व भारत की नेतृत्व क्षमता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की विचारधारा से अत्यन्त प्रभावित – योगेंद्र उपाध्याय

आगरा। राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्नीकल कैम्पस, खंदारी फार्म, आगरा में 30 जनवरी,सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन की जागरुकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय (उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) द्वारा माँ सरस्वती एवं राजा बलवंत सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस कार्यक्रम में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा डॉ. विजय श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया एवं आज के परिवेश में सभी देशों के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक निर्भरता एवं आपसी सहयोग के लिए जी-20 की भूमिका को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय ( उच्च शिक्षा मंत्री, उ. प्र.सरकार) ने भारत में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्देश्य महत्त्व, आर्थिक विकास एवं सामाजिक उत्थान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत विश्व गुरु की भूमिका में पूरी तरह से आ चुका है और आज सम्पूर्ण विश्व भारत की नेतृत्व क्षमता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की विचारधारा से अत्यन्त प्रभावित है, एवं पूरी दुनिया आज विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हमारे नेतृतव से उम्मीद करती है। यह हमारे लिए अत्यन्त ही गौरव की बात है कि आज भारतवर्ष आर्थिक रूप से मजबूती की तरफ अग्रसर है।

See also  भगवान महावीर का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हेतु हुआ कार्यालय का उदघाटन

इस अवसर पर जी-20 शिखर सम्मेलन की ब्रांड एम्बेसडर (उत्तर प्रदेश) स्क्वार्डन लीडर तूलिका रानी ने भारत के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए नारी शक्ति के योगदान की आवश्यकता के बारे में अपने बहुमूल्य विचार संस्थान के छात्र एवं छात्राओं के सामने प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. अरुणोदय वाजपेई ने जी-20 की स्थापना आवश्यकता, उद्देश्य एवं कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की। डॉ.लवकुश मिश्रा ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से भारत में पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार की सम्भावना मजबूत होगी।

इस कार्यक्रम में संस्थान की निदेशिका (प्रशासन एवं वित्त) प्रो. डॉ. पायल गर्ग ने जी-20 शिखर सम्मेलन का भारत में आयोजन होने को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया तथा विकासशील देशों के आर्थिक विकास एवं व्यापारिक सम्बन्धों को मजबूत करने के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. रेखा रानी तिवारी ने छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल होने की कामना की।

See also  बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

इस अवसर पर डॉ. पंकज गुप्ता (निदेशक, प्रशासन एवं वित्त आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टैक्नीकल कैम्पस, आगरा) ने विश्व के समग्र विकास के लिए जी-20 के योगदान को महत्वपूर्ण बताया तथा भारत की अध्यक्षता में जी-20 के सफल आयोजन की कामना की। इस अवसर पर श्री अमित सिंह (निदेशक सेंटर फॉर एम्बीशन, आगरा) ने भारत में आयोजित होने वाले जी-20 समूह के इतिहास एवं योगदान पर प्रकाश डाला।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 19.05.09 राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्निकल कैम्पस में जी-20 शिखर सम्मेलन पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक डॉ. ए.एन. सिंह (एकेडमिक) ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ जी-20 शिखर सम्मेलन की जरूरत एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव रतन ने किया।

See also  मथुरा में पूर्व सैनिकों का ऐतिहासिक मिलन; वीरांगनाओं को किया सम्मान

इस अवसर पर श्री वी. के. सिंह, प्रो. डॉ. पंकज सक्सेना (डीन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन), डॉ. के.के. शर्मा (डीन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), प्रो. डॉ. के. के. गोयल, डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. मनुकान्त शास्त्री, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. रामवीर सिंह चौहान, श्रीमती अर्चना गंगवार, श्री सुबूर खान, डॉ.प्रवीन सेंगर, डॉ. मीतेन्द्र सिंह, श्री विवेक कुमार, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, मनोज चौहान, अमित कोहली, मनीष प्रसाद, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. गोविन्द नारायन, विकास यादव, संदीप सिंह, मयंक गौतम, कुलदीप कुमार, अभय शंकर मुदगल, ज्ञानेन्द्र तौमर, डॉ. मिताली चतुर्वेदी, नेहा पाराशर, ऐश्वर्या गौतम,हरीष चौहान, संजीव माहेश्वरी, विनोद कुमार, सुशील चौहान, गौरव कुमार, अभिनव कुमार शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

See also  मथुरा में पूर्व सैनिकों का ऐतिहासिक मिलन; वीरांगनाओं को किया सम्मान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.