घटना से इलाके में दहशत का माहौल
रामपुर । यूपी के रामपुर जिले में इन दिनों एक निर्वस्त्र महिला के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सर्द रातों में महिला निर्वस्त्र होकर गलियों में घूमकर लोगों का दरवाजा खटखटाती है। पूरी घटना थाना मिलक इलाके की है जहां निर्वस्त्र महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर में निर्वस्त्र महिला के घूमने का वीडियो वायरल होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस मामले में पूर्व सभासद की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल नगर के मोहल्ला नसीराबाद में लोगों के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक महिला नग्न अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी तब मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि एक निर्वस्त्र महिला का नगर की गलियों में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस को इस विषय में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गश्त भी बढ़ा दी है। जल्द ही महिला की पहचान होगी। वायरल वीडियो 30 जनवरी की रात का बताया जा रहा है। वीडियो में एक निर्वस्त्र महिला पूर्व सभासद सीमा देवी के घर के बाहर का डोरबेल बजाते नजर आ रही है। जब तक गेट खुलता महिला वहां से चली जाती है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है। सर्द रात में एक महिला के निर्वस्त्र घूमने से लोगों में दहशत व्याप्त है।
