आगरा l शनिवार को एस।एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के रेडियोथेरेपी विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राशनाचार्य, डा.प्रशान्त गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा अवगत कराया कि कैंसर रोगियों की सभी दवाओं की उपलब्धता मेडिकल कालेज के कैंसर विभाग में शीघ्र ही बनायी जा रही है। प्रमुख अधीक्षक, डा. बृजेश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि कैंसर विभाग में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त 15 बेड़ों की व्यवस्था की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन डा. सुरभि गुप्ता, आचार्य, रेडियोथेरेपी विभाग द्वारा किया गया। साथ ही उन्हेंने अवगत कराया कि भारत में हर वर्ष लगभग 14 लाख कैंसर के नये मरीज डयग्नोस होते हैं। हर वर्ष लगभग 3.5 लाख कैंसर के मरीजों की मृत्यु हो जाती है भारत में सबसे अधिक मुँह एवं गले के कैंसर के मरीज पाये जाते हैं।
भारतीय महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और बच्चेदानी के मुँह का कैंसर सर्वाधिक पाया जाता है। पिछले 10 वर्षों में युवक एवं युवतियों में भी कैंसर की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिली है। लगभग 30-40 प्रतिशत तक कैंसर हमारी अनियमित दिनचर्या के कारण होता है पुरुषों में लगभग 45 प्रतिशत एवं महिलाओं में लगभग 31 प्रतिशत कैंसर होने का मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन है कैंसर से बचाव हेतु समय रहते कैंसर की जाँच कराना व इलाज लेना है साथ ही तम्बाकू एवं शराब के सेवने से दूर रहना। रोजाना लगभग 60 मिनट व्यायाम करना तेल व वसा युक्त खाद्य पदार्थों से बचना खाने में पोस्टिक आहार लेना शमिल है। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए कैंसर की वैक्सीन भी आ गयी है। अभी हाल ही में भारत सरकार ने भारत में निर्मित सर्वाइल कैंसर वैक्सीन (सर्वाचक) लॉन्च की है, जो शीघ्र ही अस्पताल में उपलब्ध होगी।
इस कार्यक्रम में एम.बी.बी.एस.एवं नर्सिंग की छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता क्लोज द केयर गैप थीम पर आयोजित की गयी इस अवसर पर डा. सरोज सिंह, विभागाध्यक्ष, डा. टी.पी.सिंह, डा. ए.के.आयार्य, डा. जूही सिंघल, डा. अनुज कुमार, डा. पूजा, डा.दिव्या श्रीवास्तव, डा. अलका गुप्ता, डा० प्रीति भारद्वाज, डा. अनुज त्यागी, डा. तबस्सुम समानी, डा. अरून, डा. वरून अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।