पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का किया समापन

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त व एडीएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया   

नरेंद्र वशिष्ठ 

फ़िरोज़ाबाद । उप्र सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद स्थापना दिवस 5 फरवरी के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का रविवार को समापन समारोह किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण व उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दस दिवसीय महोत्सव को भव्य व सफल बनाने के लिए मंत्री ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त व एडीएम को प्रशस्ति पत्र व मुमेंटो देकर सम्मानित किया, वहीं डीएम ने भी जिला प्रशासन की ओर से मंत्री जी को महोत्सव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का नाम रोशन करने वाली शख्सियतों में डा0 आर एस शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेशनल हेल्थ अथोरिटी भारत सरकार जो कि इसी मिटटी के माटी के लाल है, जिन्होने कोविड एक्ट एवं आधार कार्ड की संरचना में अपना योगदान देकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इसी प्रकार से अभी हाल ही में खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली इसी जनपद की बिटीया कु0 सोनम यादव व जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों को मा0 मंत्री जी द्वारा मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

See also  Agra News : पांच अंतरराज्यीय चोर चढ़े हरीपर्वत पुलिस ने हथ्थे, गैंग दिन में ई-रिक्शा से करता था रैकी, कई राज्यों कर चुके हैं चोरी

इस अवसर पर मंत्री ने अपने सम्बोधन में फिरोजाबाद महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन सहित जनपदवासियांं को धन्यवाद दिया। उन्होने घोषणा करते हुए कहा कि अब यह फिरोजाबाद महोत्सव प्रत्येक वर्ष अनवरत रूप से और अधिक भव्यता व आकर्षक एवं सफलता के साथ आयोजित होता रहेगा। इसके लिए वह एवं उनकी सरकार सदैव जनपद की प्रगति के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होने फिरोजाबाद महोत्सव के शुभारम्भ दिवस को याद करते हुए कहा कि जनपदवासियों व कार्यकर्ताओं की मांग पर इस महोत्सव का प्रवेश शुल्क 20 रू0 को समाप्त करने की घोषणा की थी। इसकी भरपाई के लिए उन्होने 10 लाख रू0 की धनराशि अतिरिक्त रूप से इस फिरोजाबाद महोत्सव को प्रदान की है। उन्होने कहा कि इस महोत्सव को अगली वर्ष और भव्य बनाने के लिए धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी।

See also  जिलाधिकारी ने की आगरा डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा बैठक

उन्होने कहा कि फिरोजाबाद महोत्सव के दौरान एक इन्वेस्टर समिति का आयोजन भी किया गया, जिसमें 5190.15 करोड़ के 168 एमओयू हस्ताक्षरित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिरोजाबाद के लोगों के लिए नई सम्भावनाओं के दरवाजे खोलेगें, इससे फिरोजाबाद के नौजवानों को रोजगार मिलेगा और यह फिरोजाबाद के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होने व्यापारी, उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हे अपना व्यापार व उद्योग स्थापित करने का पूरा सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा। उन्होने कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व की सबसे तेज अर्थ व्यवस्था है, इसमें फिरोजाबाद का भी योगदान है यहां के उत्पादन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खूब पसन्द किए जाते है। समापन समारोह के अवसर पर पूर्व सासंद ओमपाल सिंह निडर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता व जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित बडी संख्या जनपदवासी उपस्थित रहें।

See also  सुनरख रोड किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment