काठमांडू । प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने, आरएसपी के अध्यक्ष रबी लामीछाने को नेपाल के गृहमंत्री के पद पर दोबारा आसीन करने से मना कर दिया है। आरएसपी ने रविवार को सत्तारूढ़ गठबंधन से हट जाने का फैसला कर लिया। काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार नेपाल के उच्चतम न्यायालय के 27 जनवरी के फैसले के बाद, वह संसद मे अपनी सदस्यता गंवा बैठे।
उच्चतम न्यायालय ने संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र जमा किया था,वह अवैध मना है। ऐसे में उनका मंत्री पद और पार्टी अध्यक्ष का पद चला गया। इन पदों पर आसीन रहने के लिए व्यक्ति का नेपाली नागरिक होना जरूरी है। 29 जनवरी को उन्होंने पुन: नागरिकता हासिल की। उसके बाद प्रचंड से मिलकर उन्हें दोबारा गृहमंत्री बनाने की मांग की थी। जिसे प्रधानमंत्री ने अस्वीकार कर दिया है उसके बाद समर्थन वापस लेने की घोषणा करने से नेपाल का गठबंधन टूटने की कगार पर आ गया है नेपाल की पर्सेंट सरकार कभी भी गिर सकती है लामिछाने की पार्टी के पास 20 सदस्य थे। इनका समर्थन वापस होने के बाद सरकार का गिरना तय है।