फ़िरोज़ाबाद । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एक महिला ने एक पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ के जवान पर बलात्कार का आरोप लगाया। महिला के आरोप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
UP News: बस से कुचलकर होंडा कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत, 3 घायल
आगरा की एक महिला ने सीआरपीएफ जवान श्रीनगर के जम्मू कश्मीर में और पुलिसकर्मी हाथरस में तैनात बताया है। उन दोनों पर आरोप लगाया कि उसे बुलाकर मैनपुरी रोड पर चलती कार में बलात्कार किया। महिला ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में आया है कि महिला पहले भी कई लोगों पर दुराचार के मामले दर्ज करा चुकी हैं। एटा, मैनपुरी में भी मुकदमे दर्ज करा चुकी है।
UP में पुलिसवालों पर फेसबुक-इंस्टाग्राम पर पाबन्दी, जान लें पुलिसकर्मी नई पॉलिसी
बलात्कार की इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। अभी जांच चल रही है। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार का कहना है कि एक महिला ने पुलिसकर्मी व सीआरपी के जवान पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर जाच की जा रही है। महिला कई लोगों पर पूर्व में रेप के मुकदमे दर्ज करा चुकी है। जांच पूरी निष्पक्षता से होगी।