सुमित गर्ग,अग्रभारत
मथुरा-फरह मथुरा स्थित ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ग्राउंड में शुक्रवार को अनोखा मैच देखने को मिला।क्रिकेट के मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों ने जब अपना प्रदर्शन किया तो हर कोई हैरान रह गया।दिव्यांग खिलाड़ियों ने जमकर चौके छक्के लगाए।
रिवाज संस्था एवम ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों के लिए लखनऊ एकादश और आगरा एकादश के मध्य एक दिवसीय क्रिकेट मैच एवं पैरा एथलेटिक्स रनिंग का आयोजन किया गया। ईशान कॉलेज की ग्राउंड पर इन दिव्यांग खिलाड़ियों ने साबित कर दी है यदि जुनून और जज्बा हो तो कोई भी शारीरिक अपंगता बाधा नहीं बन सकती। रिवाज संस्था की डायरेक्टर एवं फाउंडर श्रीमती मधु सक्सेना ने बताया कि इस मैच में भाग लेने के लिए दिव्यांग खिलाड़ी देश की विभिन्न जिलों से शामिल हुए हैं उन्होंने ईशान कॉलेज के द्वारा खिलाड़ियों के लिए गए इंतजामों के लिए आभार प्रकट किया। मैच में लखनऊ एकादश ने पहले खेलते हुए 95 रन बनाए व आगरा एकादश ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेश को मिला। 100 मीटर की दौड़ ने अनूप कुमार ने जीती। ईशान कॉलेज की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल ने दिव्यांग खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद इनकी हौसलों में कोई कमी नहीं हैए वर्तमान में युवा अभावों की बात करते हैं उन्हें इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपना स्वभाव बदलने की आवश्यकता है।साथ ही उन्होंने ने कहा कि हमारे ईशान परिवार का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ही उन्हें आगे लाना है.
संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा एवं पैरा ओलंपिक में इन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। दिव्यांग खिलाड़ियों को हमें सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवल किशोर हॉस्पिटल के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजिस्ट्रार एस के सिंह, डीन छात्र कल्याण एलजीअधिष्ठाता डा० शैलेन्द्र गौतम, विनय गुप्ता, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अजीत चौहान, रीना जाफरी,राहुल बसंल,निशा सिंघल , राजेश अग्रवाल,कबीर,भाजपा महिला मोर्चा की ममता गर्ग ,सुमित गर्ग दाऊजी अग्रवाल, राजन खरे, हिना गुप्ता, डॉ एसके राय आदि शामिल रहे।