गांव मंगूरा के पूर्व प्रधानपति पर लगा गंभीर आरोप
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगूरा में पूर्व प्रधानपति पर दबंगई के बल पर प्लॉट का फर्जी तरीके से बैनामे करने का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी है।
इस मामले में ग्रामीण भूपेंद्र पुत्र रामप्रकाश ने एसडीएम को दी शिकायत में कहा कि उसके मूल घर के सामने उनका कई पीढ़ियों पुराना खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। पारिवारिक बंटवारे के तहत उनके भाई हरेंद्र सिंह द्वारा उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री मेरे नाम विगत 16 दिसंबर 2022 को कर दी। इसके कुछ दिन बाद ही पूर्व प्रधानपति महावीर सिंह ने उसी प्लॉट को शिवकुमार पुत्र गोकरन के नाम गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री कर दी गयी। कानोंकान इसकी किसी को भनक नहीं लगी।
मामले का भंडाफोड़ हुआ तो हमारे द्वारा अपने प्लॉट पर कब्जा लेने जाने के दौरान विपक्षियों द्वारा भगा दिया गया। भूपेंद्र सिंह के मुताबिक उक्त प्लॉट का पट्टा 1968 से हमारे परिवार के पास है, इसके बावजूद पूर्व प्रधानपति द्वारा जबरन उसको कब्जाने की कोशिश की जा रही है। एसडीएम से प्रभावी कार्रवाई की मांग की गयी है।