Advertisement

Advertisements

Agra Crime News: वेलेन्टाइन-डे वीक में सिरफिरे ने ली युवती की जान

Dharmender Singh Malik
5 Min Read
डॉगस्कॉयड टीम के साथ पहुंची पुलिस
  • लापता लडक़ी की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
  • गले में चुनरी का फंदा लगा है, घटनास्थल पर संघर्ष के निशान
  • दोपहर को खेत पर गई थी कूड़ा डालने, पुलिस ने बरती लापरवाही

आगरा। गुरूवार दोपहर से लापता लडक़ी का शव शुक्रवार सुबह सरसों के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कॉयड और फोरेसिंक टीम को बुलाया। लडक़ी के गले में उसी की चुनरी से फंदा लगा हुआ था। उसकी चप्पलें थोड़ी दूरी पर पड़ी हुई थीं। घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने संघर्ष किया है। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। शव खेत के बीचों-बीच में पड़ा था। परिवार के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। हत्यारोपी को युवती पहचानती है। वहां संघर्ष के निशान हैं।

बमरौली कटारा थाना क्षेत्र के गांव इकथरा में युवती की हत्या,

ये भी पढें … Agra News: एडीए ने लोहामंडी वार्ड में दो अवैध निर्माणों को किया सील

ये भी पढें … आगरा में G-20 डेलिगेशन का जोरदार स्वागत :एयरपोर्ट पर तिलक लगाया, रथ पर निकले, रास्ते भर फूलों की हुई बारिश

See also  19 बच्चों की मौत के बाद एफएसडीए ने कंपनी का दवा उत्पादन लाइसेंस निलंबित किया

ये भी पढें … Agra News: प्लॉट के फर्जी बैनामे की शिकायत कर कार्रवाई की मांग

थाना बमरौली कटरा के गांव छोटा इकथरा निवासी रमेशचंद्र के चार बच्चों में बड़ी से छोटी बेटी रीना (19 साल) का शव शुक्रवार सुबह आठ बजे घर से पांच सौ मीटर दूर बलवीर सिंह के खेत में मिला। खेत में सरसों की फसल है। रीना का शव खेत के बीचों-बीच में पड़ा मिला है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था। रीना की हत्या गला घोंटकर की गई है। ग्रामीणों ने शव मिलने की खबर पुलिस को दी। एसीपी समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्कॉयड टीम घटनास्थल से लेकर युवती के घर तक पहुंची। रीना के भाई ने बताया कि वह गुरूवार को दोपहर एक बजे कूड़ा डालने की कहकर घर से गई थी। उसके बाद से वह घर लौटकर नहीं आई।

ये भी पढें … Agra News: जेई ने कराई बिजली चोरी की रिपोर्ट, उपभोक्ता ने भेजा नोटिस

ये भी पढें … पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, रुपयों के लेन-देन को लेकर दोस्तों ने ही किया दोस्त का कत्ल

See also  राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया: बालिकाओं को सम्मान और अधिकार देने की शपथ

युवती ने बचने के लिए किया संघर्ष
रीना की तलाश में पूरा परिवार लगा रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खेतों में सरसों की फसले अधिक हैं। पुलिस को रात दस बजे सूचना दे दी थी। उनसे कहा था कि पुलिस सरसों के खेतों में तलाश करने में मदद करें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रीना का शव खेत के बीचों-बीच पड़ा मिला है। रीना की हत्या उसी के दुपट्टे से गले में फंदा डालकर गला घोंटा गया है। लाश से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल पड़ी हुई थी। रीना ने मरने से पहले आरोपी से जद्दोजहद की है। खेत देखकर ऐसा लग रहा था कि यहां संघर्ष हुआ है। मृतका रीना के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Agra News: पति प्रेमिका संग होटल में ले रहा था आनंद, पत्नी ने पहुंचकर डाला रंग में भंग

सरसों के खेत में कैसे पहुंची युवती?
युवती रीना गुरूवार दोपहर कूड़ा डालने की कहकर गई थी, तो वह खेत पर क्यों गई? पुलिस का ऐसा मानना है कि वह किसी के बुलाने पर या किसी परचित के साथ गई होगी। खेत में सरसों की फसल के बीचों-बीच में उसे किसी ने बुलाया या जबरदस्ती लेकर गया। यह बातें परिवार वालों के लिए खाये जा रही हैं। पुलिस और परिजन युवती की सहेलियों से भी बात कर रहे हैं। वह जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर वह किसके करीब थी। डीसीपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

See also  गांधी प्रतिमा की उपेक्षा पर जय हो संस्था का रोष, जीर्णोद्धार की मांग

Agra Crime: छात्र का अपहरण कर जिंदा जलाया: फतेहपुर सीकरी के पास शव को फेंक गए, फ़ोन कर 10 लाख की मांगी थी फिरौती

Advertisements

See also  राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया: बालिकाओं को सम्मान और अधिकार देने की शपथ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement