मुंबई। मुंबई से सटे वसई में ट्रैफिक सिग्नल पार करने से रोकने के दौरान कार के बोनट पर एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संदर्भ में मानिकपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि घटना बीते रविवार की है.
वसई के व्यस्त चौराहे पर कांस्टेबल जब ड्यूटी पर था तभी उसने ट्रैफिक सिग्नल पार करने पर उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक कार को रुकने का इशारा किया. कांस्टेबल जब पूछताछ कर रहा था तो 19 साल के चालक ने गाड़ी चला दी और पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया और चालक करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया.
इस दौरान यातायात जाम की वजह से कार रुकी और राहगीरों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस को जांच में पता चला है कि कार चालक के पास वैध लाइसेंस भी नहीं है.