मैनपुरी के थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराव की फैक्ट्री संचालन करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से भारी मात्रा में शराब बनाने का लहन अवैध शराव और उपकरण बरामद किए है।
पुलिस नेआबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।प्राइमरी स्कूल के पीछे चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव दिवलपुर से जुड़ा है। मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया पुलिस के मुखबिर द्वारा एलाऊ पुलिस को सूचना मिली थी।
गांव दिवलपुर में स्कूल के पीछे सोनू पुत्र जयपाल प्राइमरी स्कूल के पीछे अवैध शराब फैक्ट्री संचालित कर रहा है, जिसे गिरफ्तार किया जा सकता है घेराबंदी करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब 600 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।