नोएडा। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने जेवरात साफ करने के बहाने घरों में घुसकर महिलाओं से जेवरात लूटने वाले 03 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक सप्ताह पहले बुजुर्ग महिला से लूटी गई 1 सोने की चेन व जेवरात चमकाने वाला पाउडर एवं केमिकल बरामद की गई है।
इनकी पहचान उमेश गुप्ता, सुनील शर्मा व मनोज कुमार निवासी दिल्ली हुई है। इन तीनों को सेक्टर 21/25 मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सेक्टर 20 में बुजुर्ग महिला को जेवरात साफ करने का पाउडर सेल करने के बहाने घर में घुसकर लूटी गई एक सोने की चेन, 7700 रुपए नगद व जेवरात साफ करने के केमिकल की शीशियां बरामद की गई है।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि लुटेरों का यह संगठित गिरोह है। जेवरात साफ करने का केमिकल एवं पाउडर विक्रय करने के लिए पॉश एरिया में दिन के समय घऱों में जाते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की पहचान की। इसके बाद मुखबीर को एक्टिव करते हुए सर्विलांस शुरू की गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया।
ये बदमाश दो टीम बनाकर मोटर साइकिल से चलते थे। घटना करने से पूर्व मोटर साइकिल की नंबर प्लेट पर टेप चिपकाकर छिपा देते थे। प्रत्येक टीम में दो सदस्य रहते थे। जिसमें एक टीम का एक सदस्य घरों में घुसकर महिलाओं को उक्त विजिटिंग कार्ड देता था और जेवरात साफ करने के केमिकल/पाउडर की खूबियां बताकर जेवरात साफ करने का डेमों दिखाने के लिए महिलाओं को सहमत करता था।
इसी दौरान यह व्यक्ति ऐसे मकानों को चिन्हित कर लेता था, जिनमें महिलाएं अकेली और घर में विरोध करने के लिए कोई पुरूष नहीं रहता था। इसके बाद चिह्नित किए गए घर की सूचना यह अपनी टीम के दूसरे साथी को देता था। दूसरा साथी चिन्हित किए गए घर में महिला के जेवरात लूट कर दोनों सदस्य भाग जाते थे। केमिकल/पाउडर का डेमो दिखाने एवं जेवरात लूटने वाले दोनों अपराधी मोटर साइकिल से भाग जाते थे। दूसरी टीम के दो साथी मोटर साइकिल से आस-पास ही खड़े रहते थे ताकि लूट करने वाले अपराधियों को यदि घरों में अथवा भागते समय कोई पकड़ता था तो उन्हें भागने एवं मार-पीट से बचाने में मदद करते थे।
डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 20 में वृद्ध महिला से घर में घुसकर चेन लूटने की घटना में गिरफ्तार बदमाश उमेश गुप्ता विजिटिंग कार्ड लेकर घर में घुसा था। घर में महिला से जेवरात साफ करने के लिए केमिकल पाउडर की खूबियां बताने लगा। वृद्ध महिला ने पाउडर केमिकल लेने से मना कर दिया। इसके बाद इसने महिला के घर में अकेले होने की सूचना अपने साथी निर्दोष उर्फ रमेश को दी। निर्दोष व्हील चेयर पर बैठी महिला के गले से चेन लूट ली।
बदमाशों ने नोएडा के थाना फेस-3 व थाना सेक्टर 58 के अलावा दिल्ली के थाना क्षेत्र सफदरजंग, मयूर विहार, अमर कालोनी, सकरपुर, बंसतकुंज, सरोजनी नगर, ज्योति नगर, गीता कालोनी, हौज खास, साकेत, बसंत कुंज नार्थ, में करीब एक दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके है।