Agra News: अस्पताल में भर्ती महिला की फ़रमाइश बनी सिरदर्द कभी फास्टफूड तो पीने को चाहिए बिसलेरी का पानी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

आगरा । जिला अस्पताल फीमेल सर्जीकल वार्ड में पिछले 15 दिनों से एक महिला भर्ती है जो जिला अस्पताल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। यह महिला खाने में फास्ट फूड मांगती है और पीने का पानी बिसलेरी वाला चाहिए। खानपान की यह वस्तुएं न मिलने पर महिला उत्तेजित हो जाती है। जिला अस्पताल प्रशासन महिला का इलाज कर रहा है और उसके परिजनों तक पहुँचने का प्रयास कर रहा है।

पुलिस ने कराया था भर्ती

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले इस महिला को पुलिस गंभीर अवस्था में लेकर आई थी और पुलिस में ही इस महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया था। उस दौरान महिला में खून की कमी थी और अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। अस्पताल में उसका अच्छे से इलाज किया। इस दौरन उसके परिजनों की जानकरी जुटाने का प्रयास किया तो महिला ने अपना नाम मीना और पूना निवासी बताया। महिला की भाषा की प्रॉब्लम है इसलिए उससे सही से बात नहीं होती लेकिन वह पूना जाने के लिए जिद करती है।

See also  तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, बच्चों को रीयूज रिड्यूस की दी जानकारी, ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

खाने में फास्ट फूड, बिसलेरी पानी

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का इलाज करना जिला अस्पताल प्रशासन के लिए मुश्किल नहीं है लेकिन इस महिला मरीज की जो जुबान है उससे वह काफी परेशान है। सीएमएस ने बताया कि महिला मरीज खाने में उनसे फास्ट फूड की डिमांड करती है। अक्सर खाने में पिज्जा मांगती है। साधारण पानी पीने से भी मना करती है। पीने के लिए बिसलेरी का पानी मांगती है और यह ना मिलने पर खाना पीना छोड़ देती है। अभी तक जिला अस्पताल प्रशासन जैसे तैसे करके उसे खाने में फास्ट फूड और पीने के लिए बिसलेरी बोतल उपलब्ध करा रहा है लेकिन यह अतिरिक्त खर्चा उनके लिए सिरदर्द बन गया है।

See also  तहसील सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का देखा लाइव प्रसारण

सीएमएस एके अग्रवाल ने बताया कि यह महिला मानसिक रूप से भी कमजोर नजर आती है इसीलिए उसे मानसिक अस्पताल भेजा गया था लेकिन मानसिक रोग संस्थान की ओर से इसे दोबारा वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया। उनके अनुसार महिला मानसिक रोगी नहीं है लेकिन जिला अस्पताल में भर्ती इस महिला की फरमाइश चलते सभी परेशान हैं।

See also  कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की मां के निधन पर कुंडा विधायक राजा भैया ने व्यक्त की शोक संवेदना
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment