कोमल सोलंकी
मथुरा। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग में सोनई और आसपास के गांवों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर पिछले दस दिन से सोनई के लहचोर वन में ग्रामीणों का अनशन चल रहा था। बुधवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद की टीम भी अनशन स्थल पर पहुंची थी। ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांग मानी जाएंगी।
गुरुवार को मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चैधरी लहचोर वन अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात की और अनशन समाप्त करने आ अनुरोध किया। विधायक के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए। इसके बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर विधायक ने अनशन खत्म कराया।
ज्ञात रहे कि बृज 84 कोस परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण में सोनई को शामिल करने की मांग को लेकर 10 दिन पूर्व सोनई व आसपास के ग्रामीण अनशन पर बैठ गए थे।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान चंद्रमोहन अग्रवाल, सुग्रीव सिंह, गंगाधर वर्मा, हरिओम सिंह, पवन चैधरी, प्रहलाद, यतेंद्र, लक्ष्मण सिंह, अनुराग शुक्ला, विजेंद्र उपाध्याय व अन्य मौजूद रहे।