आगरा। एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में महाशिवरात्रि के दिन निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इसका लाभ 179 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने उठाया।
बता दें कि डॉ नीहारिका मल्होत्रा महिलाओं और किशोरियों को लगातार उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने महिलाओं को उनकी खुद की इम्पोर्टेंस बताई। कहा कि आप ही स्वस्थ नही रहेंगी तो परिवार का ध्यान कैसे रखेंगी।
साथ ही कैंसर स्क्रीनिंग पर जोर दिया, क्योंकि हर बार ही कैम्प में दो से तीन मामले ब्रेस्ट या सर्वाइकल कैंसर के डायग्नोज होते हैं। शिविर में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की तरफ से सभी महिलाओं के डायट चार्ट बनाए गए। सोसाइटी ऑफ मेंस्ट्रुअल हाइजीन व आईएचआरओ ने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बताया।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, स्मृति, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, फौगसी वाईटीपी कमेटी, आईएचआरओ के सहयोग से आयोजित शिविर सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक चला। कॉस्मेटोलॉजिस्ट शिवालिका शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीहारिका मल्होत्रा, डॉ अनीता यादव, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल गुप्ता, फिजिशियन डॉ इंद्रजीत चौहान, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ समीर भारद्वाज ने सेवाएं प्रदान कीं। ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमडी, अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई। दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया।
गर्भवती महिलाओं में तनाव, माइग्रेन, जोड़ों के दर्द, अनियमित माहवारी, एनीमिया जैसी शिकायतें सामने आई हैं।
आशीष खन्ना, आलोक जैन, अरुण, विमल आदि ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।