विधायक चौधरी बाबूलाल के भागीरथ प्रयास लाये रंग

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में बदलेगा सड़कों का कलेवर

लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ दर्जन सड़क मार्ग किया घोषित

मनीष अग्रवाल

किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल अपने क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं। जनता के बीच सर्वसुलभ रहते हुए क्षेत्र में उनके लिए एक कहावत हमेशा मशहूर रहती है, “जो कहा सो कहा”। जनता के बीच रहकर उनके हित के लिए वह सत्ता प्रतिष्ठान से भी टकराने से नहीं हिचकते। बेबाकी उनके व्यक्तित्व का हमेशा आईना रहती है।

See also  एटा: सावधान! सवारी के भेष में घूम रहे शातिर, किसानों को बना रहे निशाना; दो वारदातों के पर्दाफाश में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आपको बता दें कि अपने तत्कालीन सांसद कार्यकाल में चौधरी बाबूलाल ने जर्जर सड़क मार्गों की दुर्दशा सुधारने और हाइवे क्षेत्र का विस्तार कराने हेतु अथक प्रयास किये थे। एक बार फिर पुरानी रौ में लौटते हुए चौधरी बाबूलाल ने अथक प्रयासों के फलस्वरूप महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिलवाया है। बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़क मार्गों को लोक निर्माण विभाग द्वारा अन्य जिला मार्ग की श्रेणी में घोषित कर दिया है। इससे इन सड़क मार्गों का कलेवर ही बदल जायेगा।

ये ग्रामीण सड़क मार्ग घोषित हुए अन्य जिला मार्ग

फतेहपुर सीकरी डाबर खानुआ मार्ग से सहननपुर वाया नगला बले व नगला बंजारा, एनएच 11 से नगला कुर्रा व नगला ब्राह्मण होते हुए डावली तक, किरावली रायभा मांगरौल गूजर से अरसेना मुरेन्डा होते हुए पनवारी मार्ग, एनएच 11 से राजस्थान सीमा महदऊ मार्ग, अछनेरा भरतपुर मार्ग से मांगरौल जाट सांधन होते हुए भड़ीरी तक मार्ग, नहचानी से बसैया बोबला, नगला भुजा होते हुए अखबाई मोरी बरौली मार्ग के किलोमीटर 10 तक मार्ग, एनएच 39 से नगला जयराम उजरई जितौरा गढ़ी विचित्रा सगुनापुर मार्ग को अन्य जिला मार्ग में शामिल किया गया है।

See also  कस्बे के नीरज पाराशर बने सवर्ण आर्मी के जिला संयोजक

प्रत्येक पांच वर्ष में होगा नवीनीकरण
अन्य जिला मार्ग घोषित होने पर उक्त सड़क मार्ग प्रत्येक पांच वर्ष में नवीनीकरण योग्य होंगे। इनके लिए शीघ्रता से बजट मुहैया होगा। विभाग ने रोड साइड कंट्रोल एक्ट की अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए हैं।

See also  थानाध्यक्ष अछनेरा अदालत में तलब, आदेश की अवहेलना पर एडीजे ने दिखाई सख्ती
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement