मेरठ। जिले में तेज रफ्तार कार ने हाईवे किनारे बस का इंतजार कर रहे छह लोगों को रौंदा दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद कार चालक भागने का प्रयास किया। मगर, स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को मोदीपुरम अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने मृतक की पहचान दिनेश उर्फ धन्नी के रूप में की है। घटना एनएच-58 पर सकौती की है। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी के लिए भेज। पुलिस गाड़ी सवार को हिरासत में लेकर व और कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई।