अछनेरा में समुदाय विशेष के गुंडों ने युवक पर हमला बोल किया मरणासन्न

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

ठेल से छोटी बालिका के केला उठाने पर दिया घटना को अंजाम

थाने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा

मनीष अग्रवाल

किरावली। कस्बा अछनेरा में शुक्रवार रात्रि छोटी बालिका द्वारा ठेल से केला उठाने पर आग बबूला हुए समुदाय विशेष के गुंडे द्वारा अपने साथियों को बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला बोलकर उसे मरनासन्न अवस्था में पहुंचा दिया गया।

आपको बता दें कि रमेश पुत्र छीतरिया निवासी मोहल्ला ललुआ का पुत्र बबलू अपनी भतीजी तमन्ना और भांजी अंशू के साथ मन्दिर से दर्शन कर लौट रहा था। वापिसी के दौरान मेराजुद्दीन निवासी मोहल्ला शेखान की केले की ठेल पर केला लेने के रूक गया। केला खरीदने के दौरान छोटी बालिका अंशू द्वारा ठेल से नासमझी में टूटा हुआ केला उठाना मेराजुद्दीन को नागवार गुजरा, बबलू से गाली गलौज शुरू कर दी।

See also  भारी भरकम लाव लश्कर के साथ सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने किया निरीक्षण

बबलू द्वारा प्रतिवाद जताने पर मेराजुद्दीन द्वारा बबलू पर हमला बोल दिया गया। अपने पुत्र बली मोहम्मद और भतीजे शाहरूख पुत्र अफजाल को मौके पर बुलाकर सरिया और अन्य हथियारों के बल पर बबलू को बुरी तरह पिटवाया गया। हमले में बबलू बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मौके पर कस्बावासियों का मजमा लग गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमनेश विकल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। बबलू के पिता ने थाने पर तहरीर दी।

थाना पुलिस द्वारा घायल बबलू का मेडिकल कराने हेतु अछनेरा सीएचसी पर भेजा गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसएन रेफर कर दिया गया। वहीं थाने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। थाना प्रभारी द्वारा उनको पूर्ण और समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

See also  Noida में बर्बरता: पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा; बर्बरता का ये VIDEO Viral

इनका कहना है
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गयी थी। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

See also  सुनारी तिराहे पर दबंग भूमाफिया के अवैध कब्जे को हटाने के नाम पर महाबली के पंजे खामोश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement