Agra News : नगला मदे में खंड विकास अधिकारी कराएंगे नाली नालों के निर्माण की जांच

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

खंड विकास अधिकारी जांच के बाद नाली नालो मे मानक से कम सामिग्री पर होगी कार्यवाही

देवेंद्र कुशवाह

फतेहाबाद। फतेहाबाद खंड की ग्राम पंचायत बाजीदपुर के गांव नगला मदे के अंदर नाली नालों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर कार्य किया जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों ने एक दिन पूर्व विरोध किया था। व अधिकारियों से शिकायत की बात कही थी। जिसको लेकर नगला मदे के ग्रामीणों ने अपनी बात को सोशल मीडिया पर वायरल किया।तो समाचार पत्रों में छपने के बाद खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद सुमंत यादव व सचिव रामविलास कुशवाहा ने बताया कि मानक के अनुसार अगर कार्य नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जांच कराई जा रही है।वहीं मामले को लेकर बीडीओ फतेहाबाद सुमंत यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने के लिए आदेश दिया गया है। अन्यथा स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है।वहीं ग्रामपंचायत सचिव ने बताया कि मामला उच्चधिकारियों के संज्ञान में है। निर्माण सामग्री बदलने के लिए बोला है।
इससे पहले भी नगला मदे में ओवरहेड बनी पानी की टंकी में दूसरी बार लाखों रुपए का टेंडर घर तक पानी पहुंचाने के लिए पास हुआ था। लेकिन दूसरा टेंडर भी फीका पड़ गया।किसी के घर तक पानी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों के घरों तक पानी की बिल की रसीद जरूर पहुंच गई है। कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की है लेकिन ठेकेदार पर कोई भी असर नहीं पड़ा। लेकिन आज स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य के समय विरोध किया और उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की है।

See also  जैथरा में विवादित भूखंड पर अवैध निर्माण, शिकायतकर्ता ने नगर पंचायत एवं स्थानीय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
See also  UP News : अतीक अहमद के ऑफिस में छापा, लाखों रुपये की नकदी और 11 पिस्टल बरामद
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment