किरावली। अछनेरा थाने के नवागत तेजतर्रार थाना प्रभारी सुमनेश विकल की अध्यक्षता में थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। आगामी होली सहित अन्य पर्वों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने सहित आमजन के साथ सामंजस्य बिठाने की श्रृंखला में उनका यह पहला संवाद था।
बैठक के दौरान उन्होंने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि गांवों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हल्का इंचार्ज के साथ ही चौकीदार की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रत्येक छोटी से बड़ी घटना और कुख्यातों की जानकारी चौकीदार के पास होनी चाहिए। हल्का इंचार्ज से समन्वय स्थापित किया जाए। बैठक में मौजूद विभिन्न गांवों के गणमान्यों से उन्होंने मौजूदा स्थिति की जानकारी लेते हुए पर्वों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी, माहौल बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। थाने पर प्रत्येक फरियादी की सुनवायी होगी और त्वरित न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में एसएसआई सोवरन सिंह, कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।