खेरागढ़ : कर्ज में डूबे व्यापारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
मृतक का फाइल फोटो

सुमित गर्ग,अग्रभारत

उधारी नहीं आने से भी था मानसिक तनाव… परिजनों में मचा कोहराम…..

खेरागढ़: कस्बा खेरागढ़ में शनिवार को एक कॉस्मेटिक्स व्यापारी ने अपनी दुकान के अंदर फांसी लगा ली। पत्नी अचानक से दुकान पर गई तो अंदर फांसी के फंदे पर लटका देखकर चीख निकल गई। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के खेरागढ़ बस स्टैंड के पास वैध गली की है। 42 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल पुत्र मथुरा प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते है। घर से चंद कदमों की दूरी पर ही उनकी कॉस्मेटिक्स की दुकान है। सुबह घर से दुकान पर आ गए और बाहर से दुकान का ताला बंद करके दूसरे तरफ के दरवाजे को खोलकर अंदर आ गए। दुकान के अंदर छत पर लगे कुंदे से फांसी का फंदा बनाकर लटक गए। करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्नी सपना दुकान पर आई तो अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी सपना की चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य परिजन आ गए और आनन फानन में फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने चिकत्सीय परीक्षण करके उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  कस्बा खेरागढ़ में क्षत्रिय समाज ने विजयदशमी उत्सव पर निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया

व्यापारी के आत्महत्या की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। पुलिस को खबर लगते ही अस्पताल पहुंच गई और उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

*कर्ज के चलते मानसिक तनाव की बात निकल कर आ रही सामने*

व्यापारी ने आत्महत्या करने के कारण के पीछे उसके मानसिक तनाव की बात बताई जा रही है। कस्बे में चर्चा है कि उसके ऊपर कर्ज हो गया था वहीं व्यापार में उसकी उधारी फंसी हुई थी जिसके चलते उसने मानसिक दवाब के चलते आत्मघाती कदम उठाया।

See also  होली पर खास होती हैं गुझिया-सोनू सिंघल

*मृतक व्यापारी पर तीन बेटी और एक बेटा था*

घटना के बाद से पत्नी सपना और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। उसके एक बेटा और तीन बेटियां है। चार भाई बहिनों में सबसे बड़ा बेटा 15 वर्षीय जीतेश कक्षा दस का छात्र है। वहीं 13 वर्षीय बेटी अर्पिता क्लास आठवीं में पढ़ती है। उससे दो छोटी वहीं सात साल और पांच साल की है।

थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार ने बताया है कि व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस: चेयरमैन बोले- देश प्रेम हो सबसे ऊपर, हमारा देश एकता और अखंडता का प्रतीक
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment