शादी का झांसा देकर पांच माह तक किया यौन शोषण

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
रेप

मैनपुरी । जिला के बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक अनुसूचित जाति की युवती के साथ आरोपी शादी का झांसा देकर पांच माह तक यौन शोषण करता रहा। शादी करने की बात कही तो पीटने के बाद छोड़ कर चला गया। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक अनुसूचित जाति की युवती ने थाने में आकर तहरीर दी। बताया कि 28 अगस्त 2022 को आरोपी युवक उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने उसे अपने घर पर रखा और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। वह उसे मोहन नगर गाजियाबाद ले गया। वहां पांच महीने तक रखा।

See also  UP Weather News: यूपी में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में छाया कोहरा, सुबह ठंड; दोपहर में हो रही उमस, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

काफी समय बीतने के बाद जब उसने शादी करने के लिए कहा तो वह टालने लगा। उसे भरोसा दिलाने के मंदिर में शादी भी कर ली। एक दिन उसने अपने भाई से भी संबंध बनाने का दबाव डाला। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई की और 28 फरवरी को गाड़ी में बैठाकर फर्दपुर के पास छोड़ कर चला गया।

घर पहुंचने के बाद उसने परिजन को साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी का साथ उसके पिता, बहन और मां ने भी दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि युवती की गुमशुदगी दर्ज है। जांच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

See also  विश्व स्लॉथ भालू दिवस: जानें भारत में स्लॉथ भालुओं के संरक्षण की 30 वर्षों लंबी यात्रा के बारे में!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment