आगरा। आबकारी विभाग ने शराब की दुकानो पर एसीएम पंचम और आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया है ।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर सेक्टर -3 में विदेशी , बियर, और देशी शराब की नूरीदरवाजा, राजश्री सिनेमा आदि क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया गया ।
होली के त्यौहार को देखते हुए शराब की दुकानो के निरीक्षण के समय शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए ,साथ ही शराब की दुकान में शराब का स्टॉक और बारकोड स्कैन कर- के चेक किये। साथ ही 21 वर्ष से कम उम्र वालों को शराब न देने की हिदायत देते हुए कहा यदि ऐसी घटना की जानकारी मिलती है तो आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसीएम पंचम ,आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव और थाना प्रभारी एमएम गेट पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।
