सुमित गर्ग अग्रभारत
खेरागढ़-होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खेलकर भाईचारे का संदेश देता है।
सोमवार को कस्बे के स्कूलों में होली से पहले ही जमकर अबीर- गुलाल उड़े। होली गीत के बीच होली मिलन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग व गुलाल उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके। एक- दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामना दी।रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में बृज होली महोत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
होली जोकि रंगो का पर्व है इस दिन सभी लोग अपने पुराने मन मुटाव भुला के एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर मिठाईयां खिलाते हैं।
होली पर्व के इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने “होली बृज में,तेरी मेरी कट्टी हो जायेगी,होली राधा संग कृष्ण मुरार खेलते” जैसे राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया। साथ ही स्कूल द्वारा आयोजित फूलों की होली में विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रांगण में कृष्ण और राधा के स्वरूपों ने विद्यार्थियों संग होली खेली और विद्यार्थियों ने आपस में गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी विद्यार्थियों ने अपने अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं को गुलाल लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्कूल के प्रबंधक ई. गौरव जिंदल ने विद्यार्थियों को होलिका एवम् भक्त प्रहलाद का उदाहरण देकर बताया कि अगर हमारा निर्णय सही और सत्य की राह पर है तो कोई भी बुरी शक्ति हमें अपना लक्ष्य पाने से नही रोक सकती है। वही प्रधानाचार्य डॉ.मोहिनी जिंदल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वो कभी किसी के साथ ईर्ष्या और द्वेष का भाव नही रखेंगे बल्कि सबके साथ अच्छा व्यवहार और मित्रता को भावना रखेंगे।
इसी के साथ स्कूल के प्रबंधक ई. गौरव जिंदल और प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल ने बच्चो को एवम् उनके परिवार को होली के पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं एवम् बधाईयां दी।