शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी : किसान अपनी फसल की रखवाली दिन हो रात्रि हर संभव फसल को बचाने का प्रयास करते हैं। लेकिन फिर भी गोवंश किसान के ना होने पर फसल में नुकसान पहुंचा रहे किसानों ने समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
शासन की मंशा है। कि बेसहारा गौवंश को पकड़ कर गौशाला में भिजवाया जाएं। विकास खंड घिरोर की ग्राम पंचायत कुछ गांव ऐसे है। जहा अधिकांश किसान गोवंश से अपनी फसल को बचाने के लिए दिन और रात में पहरा दे रहे हैं फिर भी किसान के ना होने पर गोवंश फसल में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं ।शनिवार को कल्होर पुवा के समीप के समीप एक सरसों के खेत में किसान के ना होने पर सरसों के खेत में गोवंश का झुंड पहुंच गया जिसके बाद देखते ही देखते पककी हुई सरसों की फसल तोड़ते हुए खा रहे थे। कुछ समय बाद एक युवक ने गोवंश को बाहर निकाला। किसानों का कहना है कि गेंहू ,सरसो की फसल को रात दिन रखवाली करने के बाबजूद भी कुछ ऐसे गांव है। जहां किसान काफी परेशान है। पहले तो आलू की फसल इतनी मंदी है। कि चिंतित है। दूसरी तरफ गौवंश से देखा जाएं तो नसीरपुर महटोली , हिम्मतपुर हड़ाई, हिम्मत उजियारी, विघरई, गोधना,विधूना, अटाहरैना,फाजिलपुर, भटानी, आदि गांव के किसान चिंतित है। लेकिन किसानों की समस्या हल होती नजर नहीं आ रही है।