बाबाजी की निकला डोला, भगत बोले बम बम भोला 

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

होली के गुलाल की मस्ती एवम ब्रज के गीतौ से सरोवर हुआ परिक्रमा मार्ग

आगरा। शहर के प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाबा का डोला परिक्रमा मार्ग सुभाष बाजार, जोहरी बाजार,रावत पाड़ा, दरेसी होकर पुनः मंदिर पहुंचा जहाँ उसका समापन हुआ।
डोला मे सबसे आगे ग्राम दिगनेर की टोली के सचिन तोमर ब्रज के फाग का ढोल ताशे के डप गायन की संस्कृति को फैला रहे थे।
उसके पश्चात महंत योगेश पुरी खुले रथ मे सवार होकरब्रज मे होरी आई रे रंगरसिया जैसे गीतों से सभी को बरबस अपनी और आकर्षित कर रहे थे।

सबसे पीछे बाबा मनकामेश्वर मंदिर का चांदी का डोला सुंदर रथ मे शामिल था।

WhatsApp Image 2023 03 07 at 19.45.51 e1678203197242 बाबाजी की निकला डोला, भगत बोले बम बम भोला 

परिक्रमा मार्ग में शामिल भक्त जन अपने इष्ट को अपने बीच मे पाकर उनके दर्शन करके अपने को धन्य महसूस कर रहे थे।पूरे मार्ग पर गुलाल और पुष्पों की वर्षा होती रही।

सबसे पूर्व मंदिर पर महंत योगेश पुरी ने बाबा के चांदी के स्वरूप को आरती करके रथ पर विराजमान करवाया।
साथ में मठ प्रशासक हरिहर पुरी इंग्लैंड से पधारी संध्या बनर्जी के अतिरिक्त, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त अमर गुप्ता ,ब्रजेश् , निशांत, सचिन गर्ग, गोपाल बंसल , मनोज मुद्गल , आत्माराम, शिव शंकर , योगेश शर्मा , दीप्ती गर्ग , पूजा बंसल , लक्ष्मी,सोनी त्रिपाठी , भूमिका , अक्षिता , शिवानी , अंशिका यादव, मीनू , मीनाक्षी गुप्ता , शिवम् आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *