गाजियाबाद | पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद नवागत पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति अपने व्यवहार में बदलाव लाने की भी सीख दी | लेकिन अभी भी कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो अपने कार्यों की वजह से पुलिस की छवि को लगातार धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं | उन्हीं में से एक नाम पुलिस चौकी मॉडल टाउन सिटी जोन में प्रभारी के तौर पर कार्यरत धर्मवीर सिंह का है, जिन्होंने होली की शाम को कोटगांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद चौकी पर शिकायत लिखाने आए पीड़ित के भाई पर थप्पड़ की बरसात कर दी | इस दौरान साथ में आए एक युवक द्वारा रिकॉर्ड करने का प्रयास किया जा रहा था | लेकिन एक अन्य पुलिसकर्मी ने मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी | प्रश्न यह है कि जब इस प्रकार का व्यवहार पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के साथ किया जाएगा तो जनता का पुलिस में विश्वास किस प्रकार से बढ़ पाएगा ? आवश्यकता है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाए जिससे कि आगे इस प्रकार के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति ना हो |
इस घटना की जानकारी लेने के लिए जब थप्पड़ बाज दरोगा को फोन किया गया तो उन्होंने यह कहते हुए फोन कट कर दिया कि अभी हम इस मामले को देख रहे हैं | लेकिन दोबारा कई बार प्रयास करने के बावजूद भी उनका फोन रिसीव नहीं हो सका |
