शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)। बीती रात ढाबे पर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसारअंकित शर्मा पुत्र राधामोहन व रमेश गुप्ता निवासी होलीडाडा कस्बा फतेहाबाद के द्वारा आगरा फतेहाबाद मार्ग पर बिचोला गांव की मोड़ के पास गणेश ढाबे के नाम से प्रतिष्ठान है। तभी बीती रात अंकित ढाबा बंद करके घर गया था। और सुबह जब लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से चोरों के द्वारा फ्रीज, इनवर्टर, बैटरी, दो सिलेंडर, मिक्सी मशीन, आटा, भगोने, गिलास, चम्मच प्लेट थली सहित अन्य समान को चोर चोरी कर ले गए। यह स्थिति देखकर अंकित के द्वारा थाना फतेहाबाद पुलिस को सूचना गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित के द्वारा थाना फतेहाबाद में घटना की तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।