Agra News : महुअर में देशी शराब के ठेके पर हुआ बवाल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
शराब ठेके पर उपद्रव की सूचना पर पहुंची पुलिस

हाइवे पर मची अफरातफरी, पुलिस की मौजूदगी में भी बलवाइयों के हौसले रहे बुलंद

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। थाना किरावली अंतर्गत हाइवे स्थित गांव महुअर के देशी शराब के ठेके पर आज रविवार शाम को पियक्कड़ों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया। जिसके बाद कई गाँवों के लोग आमने सामने होते रहे। घटना के दौरान ही पुलिस के पहुंचने पर भी बलवाई शांत नहीं हुए, हाइवे पर अफरातफरी मची रही।

बताया जाता है कि ठेके पर महुअर और डावली गांव के पियक्कड़ों के बीच सबसे पहले विवाद हुआ था। डावली गांव के व्यक्तियों द्वारा महुअर के लोगों के साथ हाथापाई कर दी गयी। जिसके बाद महुअर के युवकों ने हथियारों के साथ डावली के अधेड़ को घेरकर उसे बुरी तरह मार पीटकर घायल कर दिया।

See also  Agra High Profile News: Honeymoon के लिए गए शिमला, पत्नी से रखी ऐसी डिमांड, मना करने पर दी सजा

घटना की सूचना पर किरावली पुलिस पहुंच गयी। पुलिस की मौजूदगी में बरौदा सदर के ग्रामीण द्वारा उकसाने पर दर्जनों लोगों ने फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया। काफी देर तक उन्होंने बवाल काटा। ठेके के पास के ही एक बैल्डिंग मजदूर को भी पीट दिया। ठीक हाइवे के किनारे हुए इस बवाल के कारण हाइवे पर भी स्थिति खराब होने लगी। उत्पाती पुलिस को भी कुछ समझने को तैयार नहीं थे।

पुलिस द्वारा कड़ाई दिखाने पर बलवाई शांत होकर भाग निकले। इस मामले में थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

See also  आगरा: यमुना में फंसा युवक, बचाव कार्य जारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment