डाबर सहकारी समिति पर सभी संचालक हुए निर्विरोध निर्वाचित

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

समसुद्दीन सिद्दीकी

आगरा (फतेहपुर सीकरी) । विकासखंड की 8 सहकारी समितियों में से एक डाबर सहकारी समिति पर सभी संचालक निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं फतेहपुर सीकरी सहकारी समिति पर पांच स्थानों पर 2 से अधिक लोगों ने पर्चे खरीदें, जिनमें वार्ड नंबर 3 में 5 लोगों ने पर्चा खरीदा है । कोरर्ई सहकारी समिति पर 8 निर्विरोध एवं 1 वार्ड में चुनाव होने की संभावना है । रसूलपुर सहकारी समिति पर 7 वार्डों में 2 से अधिक पर्चे खरीदे गए, जिनमें वार्ड नंबर 5 में 5 पर्चे खरीदे गए दूरा सहकारी समिति में 7 संचालक निर्विरोध हो गए एवं उन्देरा सहकारी समिति में छह संचालक निर्विरोध निर्वाचित हो गए । जाजोली में एक संचालक निर्विरोध एवं नया बांस समिति पर आठ संचालक निर्विरोध हो गए हैं।

See also  Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए प्रभारियों की घोषणा की
See also  Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए प्रभारियों की घोषणा की
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment