नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने किया पदभार ग्रहण

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

ऑफिस के सभी पटलों का गहन निरीक्षण कर दिए उचित दिशा निर्देश

ललितपुर । शासन द्वारा आईपीएस अधिकारियों के किए गए स्थानांतरण के क्रम में जनपद के पूर्व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी का रविवार को देर रात्रि स्थानांतरण होने के पश्चात नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज अभिषेक कुमार अग्रवाल को सौंपी गई है। जनपद में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल मंगलवार की सुबह जनपद पहुंचे और सुबह करीब 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उन्होंने विधिवत तरीके से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी पत्रों का गहन निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी से भी मुलाकात की।

जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर जनपद का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभी प्रश्नों का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाचक कक्ष, स्वागत पटल, डीसीआरबी पटल, रीडर कक्ष, यातायात कार्यालय, छोटी पेशी, बड़ी पेशी रिकार्ड रूम आदि शाखाओं के निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों से वार्ता की और उनकी वर्तमान समस्याओं को जानने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने निरीक्षण कर इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।

See also  आगरा: मिलेट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने किया रोड शो

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता करते हुए यह स्पष्ट किया कि हर पीड़ित को उनसे मिलने का मौका दिया जाए, ताकि फिर व्यक्ति अपनी बात रख सके और उसे उचित समाधान मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रयास करेंगे कि हर पीड़ित को थाना स्तर पर ही समाधान मिल सके, ताकि दूरदराज इलाकों के पीड़ितों को जिला मुख्यालय ना आना पड़े

। निरीक्षण और मुलाकात के बाद वह सीधा कलेक्टेड कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी आलोक सिंह से मुलाकात कर वार्ता की और जनपद का हाल जाना। उन्होंने लगभग 25 मिनट तक जिलाधिकारी के साथ बैठक की और उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को भी सुना।

See also  ताजगंज में नशा माफियाओं को नहीं किसी से डर बच्चों से बिकवाई जा रही नशे की पुड़िया

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में हर पीड़ित को न्याय दिलाना शामिल है साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं और उनकी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। अपराधी और अराजक किस्म के समाज विरोधी तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी ताकि जनपद में शांति व्यवस्था कायम रह सके।

नवांगतुक पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के पत्रकार बन्धुओ के साथ परिच्यातमक गोष्ठी की गयी, इस दौरान जनपद में कानून व्यवस्था दुरस्त रखने हेतु अपनी प्राथमिकताओ के बारे मे बताते हुये मीडिया बन्धुओ से सहयोग की अपील की गयी।
बतातें चलें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है और इससे पूर्व प्रयागराज में तैनात थे। मूल रूप के रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ के निवासी है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

See also  आगरा में कड़ाके की ठंड और बारिश का कहर, तापमान में गिरावट जारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment