आगरा (किरावली)। थाना किरावली अंतर्गत गांव नानपुर में बीते सोमवार देर रात्रि पीआरवी पुलिस पर हमला हुआ था। झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को दबंगों ने घर में बंद कर मारपीट और अभद्रता करते हुए गालीगलौज की थी।
इस मामले में एक अभियुक्त महादेव चौधरी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया था। वांछित दूसरे अभियुक्त रामकुमार उर्फ भोला पुत्र राधेश्याम को गुरुवार सुबह दबिश के दौरान नानपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह और विश्वदीप सिंह, हैड कांस्टेबल गुलवीर सिंह, जोशले शामिल रहे।