मनीष अग्रवाल
किरावली। सांधन सहकारी समितियों के प्रतिष्ठापूर्ण सभापति/सरपंच पद हेतु पखवाड़ा भर से चल रही गहमागहमी आखिरकार रविवार को पूर्ण हुई। समितियों पर पंजीकृत सदस्यों को लामबंद करते हुए अछनेरा ब्लॉक की कुल पांच समितियों पर निर्विरोध और दो पर मतदान उपरांत जीत का सेहरा बंधा।
आपको बता दें कि रायभा समिति पर रामप्रकाश सोलंकी सकतपुर ने श्रीनिवास रायभा को एक मत से हराया। खेड़ा सांधन समिति पर प्रभुदयाल फतेहपुरा ने चंद्रवती हसेला को एक मत के ही अंतर से हराकर जीत हासिल की। वहीं अटूस पर मानवेन्द्र सिंह छौंकर, अरूआ खास पर गौरव सिंह अछनेरा, बस्तई पर अर्जुन सिंह अंगनपुरा, अभेदोंपुरा पर रामेश्वर सिंह पुरामना, रुनकता पर उदयवीर सिंह लोहकरेरा निर्विरोध सभापति मनोनीत हुए। समस्त नवनिर्वाचित सभापतियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। इस दौरान विजयी सभापतियों के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया। प्रत्येक मतदाता को अपने पाले में करने और विरोधी प्रत्याशी को अपने पाले में करने के लिए जीतोड़ मेहनत की गयी।
अछनेरा ब्लॉक में पांच सभापति निर्विरोध निर्वाचित, दो समितियों पर नजदीकी अंतर से जीते सभापति
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment