प्लेबॉय बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार, 70 साल के बुजुर्ग से भी ठगे 11 लाख रुपए

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

दुर्ग पुलिस को ऐसे आरोपी हाथ लगे हैं जो लडक़ों के मोबाईल में मैसेज भेजकर प्ले ब्वाय बनाने के नाम पर दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ व अन्य कई राज्यों के चार सौ से अधिक लोगों से प्ले ब्वॉय (सेक्स वर्कर) बनाने और डेंटिंग के नाम पर लालच देकर ठगी किये थे। इसमें ठगी का शिकार दुर्ग के एक 70 साल के बुजुर्ग भी हुए थे जिनसे इन आरोपियों ने धीरे धीरे 11 लाख रूपये ठगी कर लिये थे।

इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग मिनी कॉल सेंटर के नाम पर अपना बिजनेस चलाते थे। उसी की आड़ में ये फ्रॉडगिरी की दुकान भी चलती थी। इनके साथ एक लिंक अर्थ टेक सॉल्यूशन एंड क्लाउड डाटा सॉल्यूशन नाम से कंपनी का संचालक भी था। ये दूसरी पोर्न साइट्स से लोगों के नाम नंबर का डाटा खरीदकर उन्हें चैट फ्रेंड बनाने वाले मैसेज भेजता था। ये मैसेज पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में बंच में भेजे जाते थे। मैसेज के बाद जो व्यक्ति इनको कॉल करता था। उसके साथ ये लोग सेक्स सर्विस और फीमेल चैटिंग सर्विस के नाम पर ठगी करते थे।

See also  ताज नगरी आगरा में ट्रैफिक जाम का 'चक्रव्यूह': बेकाबू भीड़, VIP संस्कृति और प्रशासनिक उदासीनता से शहर बेहाल

मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव ने बताया कि पद्मनाभपुर थाने में वहां के रहने वाले सोमिर कुमार चंद्रा ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके पास 23 सितंबर 2022 को एक स्रूस् आया था। उसमें लिखा था हेलो आई एम जेनी प्लीज कॉल मी। इसके बाद जब बुजुर्ग ने कॉल किया तो उन्होंने उसे डेटिंग साइट का लालच दिया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2149 रुपए लिए। इसके बाद उसकी आईडी बनाने के नाम पर 3999 रुपए और उसके बाद धीरे-धीरे करके उससे 11 लाख रुपए ले लिए।

पूछताछ में सोमिर कुमार चंद्रा ने पुलिस को ये भी बताया कि, बदमाशों ने कहा था कि, यदि वो किसी लडक़ी के साथ डेट करेगा तो उसे पुलिस परेशान नहीं करेगी। बुजुर्ग ने एक ग्रीन कार्ड बनवाया, जिससे वो उन महिलाओं या लड़कियों के पास जा सकेगा, जहां सेक्स सर्विस प्रोवाइड कराने के नाम पर उसे 15-20 हजार रुपए मिलेंगे। जब पैसे लेने के बाद भी बुजुर्ग को न सर्विस मिली न किसी लडक़ी का नंबर तो उसने अपने पैसे मांगे। इसके बाद पैसे रिफंड करने के नाम पर भी उससे लगभग 6 लाख रुपए ठग ेिलए।

See also  शमशाबाद में सनसनी: खेत में खून से लथपथ मिला युवक का शव, शराब की बोतल और रोटियां बनी रहस्य

शादी वाले दिन ही पुलिस ने ठगों को पकड़ा
शिकायत मिलने के बाद आईपीएस प्रभात कुमार साइबर टीम के साथ इस केस में लग गए। इसके बाद पुलिस ने एक लडक़ी और एक लडक़े को पकड़ा। लडक़ी की पहचान प्रिया मंडल (27 साल) निवासी 2 नंबर जोधपुर कॉलोनी कोलकाता और लडक़े की पहचान सौम्य ज्योतिदास (23 साल) निवासी बडोली मोहनपुर पश्चिम बंगाल वर्तमान पता संतोषपुर कोलकाता के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो लडक़ी और एक लडक़े को और पकड़ा है, उसे उनकी टीम लेकर दुर्ग आ रही है। वहीं इस मामले का एक मास्टर माइंड फरार है।

See also  Etah News: रात्रि में रोजगार सेवक द्वारा कराया अवैध खनन, वीडियो हो रहा वायरल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement