फागुन महोत्सव में छोड़ीं हास्य रस की फुहारें, आगरा सिंगर्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीं प्रस्तुतियां

Dharmender Singh Malik
1 Min Read
कार्यक्रम में प्रस्तुति दी रहे बच्चे का सम्मान

जगन प्रसाद

आगरा। भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच सुकून की तलाश में जुटे लोगों द्वारा जब अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो श्रोता भी मंत्रमुग्ध हो गए। मौका था, ग्रांड होटल में आगरा सिंगर्स क्लब द्वारा आयोजित फागुन महोत्सव का।

आपको बता दें कि क्लब के कोर कमेटी के सदस्य अनुराग सिंह, भुवनेंद्र वार्ष्णेय, पवन शर्मा, रूपेश मल्होत्रा के आयोजकत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने अपने बेहतरीन नगमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक खेरागढ़ की धर्मपत्नी अनीता कुशवाह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान सामूहिक, एकल रूप से नृत्य और गायन हुआ। हास्य रस और वीर रस से ओतप्रोत कविताओं का मंचन किया गया। बच्चों द्वारा हैरतअंगेज क्रियाओं का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए मजबूर कर दिया। अपने संबोधन में अनीता कुशवाह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र से कुछ समय निकालकर अपने लिए देना चाहिए। अपने सपनों और उम्मीदों को परवान चढ़ने देना चाहिए।

See also  बरेली: युवक की गंदी हरकत, मालिक की पत्नी के अश्लील फोटो एडिट कर इंटरनेट पर किए वायरल

कार्यक्रम का संचालन करतीं अनुपम सिंह

कार्यक्रम का संचालन अनुपम सिंह द्वार किया गया। रूपेश मल्होत्रा, अरविंद बघेल, सुनीता सिंह, सरिता वार्ष्णेय, डीएल अरोड़ा, परवेश भामरी, विश्वकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

See also  पडोसी ने विवाहिता को शादी का दिया झांसा, बनाये शारीरिक सम्बन्ध, वीडियो वायरल की धमकी देकर एक लाख रुपए ठगे, मामला दर्ज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment