शिबम गर्ग,
गायक कलाकारों के भजनों पर रातभर झूमे भक्त
क्यों पूछते हो श्याम मुझे क्या पसंद है,मेरी पसंद आपके मुठ्ठी में बंद है
जो नमस्ते,दुआ और सलाम का नही,
जो राम का नही किसी काम का नही-शीतल पांडे
घिरोर।सोमवार की रात खाटू श्याम के श्री श्याम मर्यादित संकीर्तन घिरोर में ऐके वैश्य मैरिज होम के प्रांगण में भजन गायक शीतल पांडेय (दिल्ली) व मयंक गुप्ता (उझानी ) ने समा बांध दिया।
बाबा श्याम जी का श्रंगार पं. सीताराम शर्मा व पूजन पं० जयदेव दीक्षित ने किया।भजन संध्या का आयोजन श्याम परिवार महासंघ घिरोर की तरफ से किया गया।
आयोजकों के द्वारा खाटू श्याम को छप्पन भोग लगाया गया।पूरी रात खाटू श्याम जी पंडाल में शीतल पांडे के भजनों पर श्याम भक्त झूमते रहे।
श्याम भजन संध्या में सैकड़ो श्याम भक्तों की मौजूदगी में गायक मयंक गुप्ता ने गणेश बंदना व बजरंगबली महाराज का आवाहन किया।
मयंक गुप्ता ने ही श्याम आ जाता मेरे सामने।।
एक नजर हम पर कर दे,मेरा वसाथी कौन बनेगा,तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा
खाटू की पावन गलियों में गुज रहा जयकारा,
डंका बाज रहा कलयुग में घर-घर बाबा श्याम का
शीतल पांडेय ने-शामरा जब मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है।।
तू मेरा दाता है तू मेरा दिलवर है,ये तेरी कृपा है वरना मेरी तो तकदीर तो जीरो है।।
कब से खड़ा है दास तुम्हारा चौखट पे सरदार,काहे देखे दूर-दूर से गले लगा ले यार।।
तुमसे है बाबा हर खुशी अपनी,तूने सजा दी है जिंदगी अपनी।।
तेरे पास आए तो गम से दूर हो गए,मजबूर थे हम श्याम अब मशहूर हो गए।।
मेरी तुमसे बनी है पहचान शामरे, बरना गली-गली घूमते बनके बावरे।।
मैं गुड़िया तेरे आंगन की,जाऊँगी बैठ के डॉली साजन के।।
क्यों पूछते हो श्याम मुझे क्या पसंद है,मेरी पसंद आपके मुठ्ठी में बंद है।।
जो नमस्ते,दुआ और सलाम का नही,
जो राम का नही किसी काम का नही।।
मर्यादित संकीर्तन के दौरान– आयोजन समिति श्याम परिवार महासंघ के सदस्यगण ब्रजेश यादव , पंकज अग्रवाल , प्रवीण अग्रवाल , प्रबल जैन , अनुज अग्रवाल , गौरव जैन , तरुण अग्रवाल , आशीष गर्ग , देवांग वर्मा समेत , प्रदीप वर्मा , अविनाश गर्ग , पीयूष जैन ( मोनू) संभव जैन, सचिन अग्रवाल, पुनीत गर्ग, अंकुर, शविन्द्र सिंह , दीपक गर्ग , विकास जैन,श्याम किशोर यादव, पिंकू गुप्ता , वीरपाल आदि हजारों की संख्या में श्यामभक्त मौजूद रहे।

