अग्रभारत
फतेहपुर सीकरी। जयपुर हाइवे पर तेहरा मोरी के निकट अवैध रूप से चल रहे मेटरनिटी होम की जांच करने पहुंचे स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को केन्द्र का ताला लगा मिलने पर सील कर दिया गया एंव नोटिस चस्पा कर दिया गया।
अवैध रूप से डिलीवरी केन्द्र संचालित किये जाने की सूचना पर सीएचसी के केन्द्र अधीक्षक डा0 अभिषेक परिहार अपनी टीम के साथ पहुंचे जंहा केन्द्र का ताला लगा मिला एंव मेडीकल वेस्ट भी बेतरतीब पडा मिला। जिसपर जांचकर्ता अधिकारी द्वारा केन्द्र के गेट पर नोटिस चस्पा करते हुये तीन दिन के अन्दर जबाब देने के लिये कहा गया। वहीं केन्द्र को सील कर दिया गया।
हाइवे पर स्वास्थय विभाग ने किया अवैध मेटरनिटी होम सील
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment