दानिश खान
जलेसर। चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसलिए खुले में चल रही मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बीएसपी कार्यकर्ताओं ने चैत्र नवरात्रि पर्व शुरू होने पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खुले में चल रहे मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए एवं नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक- चौबंद रखने के लिए उप जिलाधिकारी राम नयन को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि नव वर्ष का शुभारंभ एवं चैत्र नवरात्रि की प्रारंभ हो रहे हैं। इसलिए नगर को स्वच्छ बनाएं जाने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया जाए एवं नवरात्रि पर मंदिरों पर जाने वाले रास्ते पर खुले में चल रही मीट की दुकानों को बंद कराएं। इसके लिए प्रदेश सरकार के भी निर्देश है आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रूपम गुप्ता, नगर महामंत्री भारत गुप्ता, नगर संयोजक पारस गुप्ता, देव वार्ष्णेय, प्रांशु गुप्ता, रवि ठाकुर, विक्की ठाकुर, लकी मल्होत्रा, राहुल आदि लोग मौजूद थे।