अमृतवेले गुरु रूप गुरु प्यारी संगत का दर्शन कर हुए निहाल

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा । नजारा कुछ अद्भुत अलौकिक दृश्य श्री दरबार साहिब अमृतसर से तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र वह श्री दरबार साहिब पटना साहब को 220 तीर्थयात्रियों संगत के जत्थे का आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचते ही गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत के दर्शन कर किए धन धन गुरु नानक देव जी धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी तेरा शुकराना के साथ गुरु का सरोपा पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

लंगर प्रसाद मिष्ठान की सेवा कर गुरु नानक जी की मूल मंत्र कृत करो, वंड के छको, नाम जपो, धार्मिक तीर्थ यात्रियों के जत्थे को बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के साथ रवानगी दी।

See also  आगरा: सरकारी हैंड पम्प की जगह कब्जे को लेकर विवाद, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जत्थे की अगुवाई सुखवंत सिंह, अर्जुन सिंह, बक्शीश सिंह, हरप्रीत सिंह, अंग्रेज सिंह, जगतार सिंह द्वारा की गई।
मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रधान हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, इंदरजीत सिंह संत, गुरिंदर सिंह, रविंदर सिंह, प्रमोद अरोड़ा आदि मौजूद थे।

 

See also  अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन "वर्ल्डकॉन" की मेजबानी करेंगे आगरा के सर्जन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment