गाजियाबाद | शहर के नेहरू स्टेडियम में चल रहे खिलाड़ी एक्स लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के पहले मैच में पटना वारियर्स ने नागपुर निंजा को 5 विकेट से हराते हुए इस टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया है | पटना वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था और उनका यह फैसला उनके पक्ष में रहा | नागपुर निंजा ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस के 41 रनों की बदौलत 20 ओवरों में खोलें 147 रन का टारगेट खड़ा किया था | प्रिंस के अतिरिक्त टीम के कप्तान हरभजन सिंह ने भी 34 रनों की पारी खेली थी | इन दोनों के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका था | पटना वारियर्स ने धीरज गोविंद के तीन विकेटों के बदौलत नागपुर निंजा को 147 रनों पर समेट दिया था | पटना वारियर्स ने रिकी क्लार्क इंग्लैंड के ऑलराउंडर के 55 रनों की पारी की बदौलत 5 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपने कब्जे में कर लिया | रिकी क्लार्क के अतिरिक्त पटना वारियर्स की तरफ से मानवेंद्र और विक्रम सिंह ने भी क्रमशः 16 और 22 रनों की पारी खेली |
गाजियाबाद में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का हुआ है आयोजन

आपको बताते चलें 22 दिसंबर से गाजियाबाद शहर के नेहरू स्टेडियम में लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बड़े जोर शोर से हुआ है | इस टूर्नामेंट में देश-विदेश से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं | विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं |
मोबाइल पर घर बैठे उठा सकते हैं मैच का लुफ्त

खिलाड़ी गेट्स लीजेंड क्रिकेट प्रतियोगिता का क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आनंद उठा सकें इसके लिए आयोजकों ने फैन कोड ऐप से करार किया है | फैन कोड ऐप के माध्यम से आप घर बैठे लाइव विजुअल देख सकते हैं | इसके अतिरिक्त मैच से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस ऐप के माध्यम से आपके मोबाइल फोन पर देखी जा सकती है |
मैदान के अंदर सुरक्षा व्यवस्था है चाक-चौबंद
अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच होने के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड के अंदर व्यवस्था चाक-चौबंद है | इसके लिए मैदान पर दो गेट बनाए गए हैं, गेट संख्या एक के माध्यम से आम जनता मैच का लुफ्त उठा सकती है | वही गेट संख्या दो के माध्यम से खिलाड़ियों, बीआईपी एवं वीवीआइपी का आगमन व प्रस्थान होता है | अंदर की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में बाउंसर तैनात किए गए हैं | कुल मिलाकर देखें तो आयोजन बहुत ही शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में संचालित हो रहा है |
शहरवासियों के लिए निशुल्क मैच देखने की है व्यवस्था
अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने के बावजूद भी आयोजनकर्ताओं ने शहरवासियों को मुक्त मैच का लुफ्त उठाने का तोहफा दिया है | इसके लिए आपको गेट संख्या एक के माध्यम से प्रवेश करना होगा | गेट संख्या एक के माध्यम से प्रवेश के लिए आपको किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है और बेरोक-टोक आप मैच का लुफ्त उठा सकते हैं |
