लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। बीते 24 घण्टे में एक बार फिर 76 नए कोरोना सवंमित मरीज प्रकाश में आये। स्थिति यह है कि बीते चार दिन के भीतर प्रदेश में कोविड के 257 केस रिपोर्ट हुए हैं। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 76 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में हैं।
वहीं राज्य के 45 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में मिले हैं। गाजियाबाद में 17, गौतमबुद्ध नगर में 11 और लखनऊ में नौ पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा मेरठ में चार और वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर और मिर्जापुर में 3-3 केस मिले हैं। वही लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, संभल, मथुरा, महाराजगंज, चंदौली और गोरखपुर में 2-2 केस मिले हैं। प्रदेश के 45 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद हैं।