कानपुर : हमराज मार्केट में लगी आग से 10 अरब से ज्यादा का हुआ नुकसान

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बांसमंडी इलाके में ‎स्थित हमराज मार्केट के बगल में एआर टावर में भीषण आग लग गई। आग लगने से लगभग दस अरब से अ‎धिक का नुकसान हो गया है। जानकारी के मुता‎‎बिक ट्रांसफार्मर से होते हुए आग अगल बगल में बने शापिंग कांपलेक्स तक जा पहुंची और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जब तक राहत बचाव कार्य शुरू हो पाता तब तक करोड़ों की कीमत के कपड़े जलकर खाक हो गए। इतनी भीषण आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग को जानकारी दी गई और मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है। कई घंटों से टावर जल रहा है।

See also  नाबालिग चचेरा भाई ही निकला मासूम का हत्यारा

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि ये यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश जारी है। मौके पर कानपुर कमिश्नर मौजूद हैं। अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है। पुलिस के अनुसार, हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है।

See also  स्टार्टअप एरा कॉन्क्लेव: भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुई इस घटना का संज्ञान लिया। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। वहीं, कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और डीएम मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी आदि के अधिकारी और गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। दावा ‎किय जा रहा है ‎कि आग पर जल्दी ही काबू पा ‎लिया जाएगा।

See also  नाबालिग चचेरा भाई ही निकला मासूम का हत्यारा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement