Bank holidays in April: दिल्ली। आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है और पहले ही महीने बैंकों में बंपर छुट्टियां पड़ रही हैं। Bank Holiday विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। अप्रैल महीने में आधे दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसलिए बेहद जरूरी है कि बैंकिंग काम के लिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका मिले।
अप्रैल में आधे दिन Bank Holiday रहेगा यानी इन दिनों पर बैंक ब्रांच बंद रहेंगी। हर महीने की तरह ही अप्रैल महीने के लिए भी केंद्रीय बैंक RBI ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। April में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के अवकाश को मिलाकर कुल 16 दिन छुट्टियां पड़ रही हैं. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महीनेवार Bank Holiday लिस्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है। आप अपने मोबाइल पर इस लिंक (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं। बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी।