यूपी में बनेगा तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

उत्तर प्रदेश में अब तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है यह स्टेडियम वाराणसी में बन रहा है। इसके लिए जमीन मिल गयी है और इसके निर्माण का काम इसी साल मई जून माह में शुरु होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 31 एकड़ जमीन खरीदी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को यह जमीन इस माह के अंत तक दे दी जाएगी। स्टेडियम की तैयारियों का जायजा इसी सप्ताह की शुरूआत में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लिया था।

वहीं यूपीसीए के निदेशक युध्दवीर सिंह ने कहा, वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 31 एकड़ जमीन ली हैं। इस जमीन को इसी महीने के अंत में यूपीसीए को 30 साल के पटटे (लीज) पर दिया जायेगा। इसके एवज में यूपीसीए प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये उप्र सरकार को देगा। इसके बाद यूपीसीए इस पर अपने स्टेडियम का निर्माण करेगा।

See also  माफियार डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

ऐसी संभावना हैं कि इसी वर्ष मई जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। यूपीसीए के निदेशक सिंह ने कानपुर और लखनऊ के बाद यह प्रदेश में बनने वाला तीसरा स्टेडियम होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहले से हैं।

उन्होंने बताया कि वाराणसी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इसी साल मई जून से शुरू हो जाएगा और 2024 के अंत तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है। सिंह ने बताया कि इस प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही बनाया जायेगा। इस स्टेडियम के निर्माण में करीब तीन सौ करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधा-संसाधनों रहेंगे।

See also  मंदिर की लूट का एक सप्ताह में खुलासे का पंचायत ने दिया अल्टीमेटम

यूपीसीए के सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्टेडियम की तैयारियों को देखने के लिए इसी सप्ताह की शुरूआत में बीसीसीआई सचिव और उपाध्यक्ष ने वाराणसी का दौरा भी किया था। इस स्टेडियम के साल 2025 तक बनने की उम्मीद है।

See also  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी पहनेंगे रामलला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment