एनसीईआरटी ने किया बदलाव, मुगल साम्राज्य के अध्याय को हटाया

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • 10 और 11वीं की पुस्तकों में भी किया गया बदलाव

नई दिल्ली । एनसीईआरटी द्वारा इतिहास की पुस्तक के पाठयक्रम में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 12वीं कक्षा में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की पाठ्य पुस्तक में किया गया है। इस बदलाव के तहत मुगल साम्राज्य के अध्याय को हटा दिया गया है। इसके साथ ही एनसीआरटी ने कई अध्याय हटाने का निर्णय लिया है। पाठ्य पुस्तकों में किए गए बदलाव के अंतर्गत एनसीईआरटी ने किंग्स एंड क्रॉनिकल्स, मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी) थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट 2 से हटा दिया है।

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी द्वारा किए गए बदलाव के बाद अब 12वीं कक्षा के छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ने वाले हैं। सिलेबस में यह बदलाव देशभर के उन सभी स्कूलों व छात्रों के लिए लागू होगा जहां एनसीईआरटी की किताबें कोर्स का हिस्सा हैं।

See also  गठबंधन से इनकार: 'हाथी' अकेले ही दहाड़ेगा, गठबंधन की फ़ुसफ़ुसाहटों पर लगाया विराम, 2007 का इतिहास दोहराने का दावा

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड के तहत देशभर के स्कूलों में एनसीईआरटी द्वारा तैयार हुई पुस्तकें लागू होती हैं, इस हिसाब से सीबीएसई बोर्ड के लगभग सभी स्कूलों में यह बदलाव देखने को मिलेगा। सीबीएसई के अलावा यूपी बोर्ड ने भी एनसीईआरटी की कई किताबों को लागू किया है, इसलिए वहां भी इतिहास की पाठ्यपुस्तक में यह बदलाव देखने को मिलेगा है।

एनसीईआरटी ने इसी तरह से हिंदी की पुस्तकों में से भी कुछ कविताएं व पैराग्राफ हटाने का निर्णय लिया है।
एनसीईआरटी के मुताबिक सिलेबस में जो भी बदलाव किया गया है, उस मौजूदा शैक्षणिक सत्र यानी बदलाव 2023-24 से ही लागू किया जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि एनसीईआरटी ने केवल यहीं बदलाव किया है, बल्कि इतिहास के अलावा भी अन्य पुस्तकों में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं।

See also  Budget 2024: नई आयकर प्रणाली के तहत वित्त मंत्री से करदाताओं को अधिक राहत की है उम्मीद, सबकी नजर बनी है इन बदलावों पर

एनसीईआरटी ने सिविक्स की पुस्तक में बदलाव कर विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य और द कोल्ड वॉर एरा नामक अध्याय हटाने का निर्णय लिया है। बदलावों को जारी रखते हुए एनसीईआरटी ने कक्षा 12वीं की पाठ्यपुस्तक स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीति से लोकप्रिय आंदोलनों का उदय और एकदलीय प्रभुत्व का युग अध्याय हटाए हैं।

मौजूदा शैक्षणिक सत्र से होने जा रहे बदलाव केवल 12वीं कक्षा तक ही सीमित नहीं है बल्कि 10वीं और 11वीं कक्षा की पुस्तकों से भी कई अध्यायों को हटाया गया है। कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री से सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स, संस्कृतियों का टकराव और औद्योगिक क्रांति जैसे अध्याय हटा दिए गए हैं।

See also  कोरोना से संक्रमित हुए पीएम 

इस तरह कक्षा 10वीं की पाठ्यपुस्तक लोकतांत्रिक राजनीति-2 से लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां पर अध्याय हटा दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने इन बदलावों की पुष्टि करते हुए कहा है कि तैयार किए गए नए सिलेबस व पाठ्य पुस्तकों को इसी वर्ष से अपडेट किया गया है और इन्हें विभिन्न स्कूलों में लागू किया जा रहा है।

See also  कोरोना से संक्रमित हुए पीएम 
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment