- डॉ रामेश्वर चौधरी ने नाला सफाई कार्य का शुभारंभ
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। राजस्थान सीमा से सटे गांवों में किसानों की सिंचाई की ज्वलंत समस्या के निदान हेतु विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा तात्कालिक रूप से गंभीर प्रयास अमल में लाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव चौमा शाहपुर में विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा नाला सफाई कार्य का नारियल फोड़ने के उपरांत पोकलेन मशीन का पूजन करते हुए शुभारंभ किया।
आपको बता दें कि राजस्थान सीमा से सटे लगभग पांच दर्जन गांव सिंचाई और पेयजल समस्या से बेहद त्रस्त हैं। भूगर्भ जलस्तर रसातल में पहुंच चुका है। सिंचाई के अभाव में फसल उत्पादन नगण्य हो जाता है। इसी परेशानी को समझते हुए विधायक ने कदम उठाया है। कार्य शुभारंभ के दौरान डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि उक्त नाले की 1.किलोमीटर तक सफाई होगी। शेष हिस्से की विगत में सफाई हो चुकी है।
राजस्थान बॉर्डर से शुरू होकर वाया चौमा शाहपुर, गांव चुरियारी सीमा तक नाले की सफाई होगी। नाले में दौलताबाद एस्केप से खारी नदी में गिरने वाले पानी को नाले के द्वारा गांव महदऊ, चौमा शाहपुर, चुरियारी, घिलोय समेत आधा दर्जन गांवों को सिंचित किया जाएगा। नाले को कुल 6 मीटर चौड़ा किया जायेगा। इस मौके पर एसडीएओ नाहर सिंह, अशोक प्रधान लाखन प्रधान, विजय सिंह प्रधान टीकेंद्र सिंह, देवेन्द्र सरपंच, जीतू चौधरी, महेन्द्र बघेल, सत्यवीर सिंह आदि थे।